इन कृतियों के बीच अपने को कितना भरा-भरा महसूस करता हूँ’- का आशय स्पष्ट कीजिए?

लेखक को अपनी बीमारी के उपचार के बाद कुछ दिन घर पर रहकर आराम करने का अवसर मिला। इस खाली समय में लेखक को स्वयं के बारे में पर्याप्त रुप से सोचने का अवसर मिला। ऐसे ही किसी समय में उन्होंने स्वयं को किताबों के बीच पाकर ऐसी सोच से मुक्ति पा ली। वास्तव में उनकी स्मरणशक्ति ही उन्हें उनके द्वारा संकलित पुस्तकों के बारे में रह-रह कर याद दिलाकर उन्हें भरा-भरा महसूस करा रही थी।


9